बॉक्सर देखने में डरावने पर वास्तव में प्यारे

इस चिट्ठी में हमारे पालतू बॉक्सर के बारे में चर्चा है।

 मैंने पिछली चिट्ठी में आने वाले नये मेहमान की चर्चा की थी। उसमें एक बीगल (beagle) था और दूसरा बॉक्सर (boxer)। मेरे भाई के बेटे को बीगल पसन्द आया। उसने उसे ले लिया - बॉक्सर हमारे जिम्मे।

हमने नये मेहमान को ठीक से पालने के लिये Boxers नाम की पुस्तक खरीद कर लाये। इसे Edward Winston Cavanaugh ने लिखा है।

बॉक्सर देखने में डरावने लगते हैं पर वास्तव में इनका स्वभाव एकदम उल्टा होता है: यह उतने ही प्यारे हैं। यह पुस्तक अच्छी है यदि आप बॉक्सर पालना चाहते हैं तो इसे पढ़ें। यह कहती है,

'Boxers are kisser; they are lovers and not fighters'

यह पुस्तक बॉक्सर के बारे में एक बात और भी बताती है,

'Boxers are famous for the ability to judge character. If they love you they show it.'

यह दोनो बातें एकदम सच हैं। विश्वास नहीं होता - हमारे घर में कभी आप इन्हें और नये मेहमान को देखें तो कुछ और सबूत की जरूरत नहीं। इनके तीन प्रेमों में शायद यह सबसे महत्वपूर्ण प्रेम है। कौन कहता है कि महिलाओं को समझना मुश्किल है, पुरषों को समझना तो टेढ़ी खीर है।

हां नये मेहमान के कारण टॉमी के स्वभाव में जरूर परिवर्तन आ गया है। यह जब टॉमी को बुलाते हैं तो तुरन्त पहुंचता है पर मेरे बुलाने पर पहले बेमन से आता था पर अब तुरन्त आता है। नये मेहमान आने का कुछ तो फायदा हुआ।
 

उन्मुक्त की पुस्तकों के बारे में यहां पढ़ें।

Comments

  1. आपने ठीक कहा है क्यूंकि हमारे पास भी BOXER है।

    ReplyDelete
  2. "बॉक्सर देखने में डरावने लगते हैं पर वास्तव में इनका स्वभाव एकदम उल्टा होता है: यह उतने ही प्यारे हैं।"

    नई जानकारी मिली. आभार.

    ReplyDelete
  3. मैंने जीवन मे बहुत सी प्रजातियों के कुत्ते पले पर जितना प्यारा बोक्स़र लगा उतना कोई नहीं एक नए बोक्स़र मित्र की तलाश मे हूँ....
    इसका मिजाज़ और वफादारी सर्वश्रेष्ठ है....
    और पोमेरेनियाँ इससे ठीक उलट है....

    ReplyDelete
  4. Subuhi3:51 PM

    Do you still have Boxer ?

    ReplyDelete
  5. नहीं दो साल पहले उसकी मृत्यु हो गयी। अब हम लगों की उम्र हो गयी है इस लिये कोई कुत्ता नहीं पाला।

    ReplyDelete
  6. Sorry to know that . My pet cat also is missing from past 2 weeks .. i have no idea how and why she got disappeared .. i went to office and after returning could not find her .

    ReplyDelete

Post a Comment