अभियान ट्यूरिंग – सफल

अभियान ट्यूरिंग – सफल हुआ - प्रोग्राम तो इतना अच्छा बना है कि क्या बताऊं|

यह फोन तो कर सकेगें, शायद ईमेल भी चेक कर ले - पर ब्लौगिंग नहीं कर पायेंगे| है न कितना अच्छा प्रोग्राम और इसका काट भी नहीं है - कर्ट गोडेल के पास भी नहीं जिसके बारे मे यह एक सीरीस शुरू करने की कह रहें हैं या जिसका काम GöDEL, ESCHER, BACH: An Eternal Golden Braid A Metaphorical Fugue On Minds and Machines in the Spirit of Lewis Carroll; Douglas R. Hofstader मे समझाया है| मै इनसे इस किताब और एक दूसरी किताब The Emperor's New Mind by Roger Penrose के बारे मे बताने के लिये कहूंगी| यह इनकी प्रिय पुस्तकें हैं और इसकी मालुम नहीं कितनी कौपियां इन्होने अपने सहपाठियों के बच्चों और स्नातक के क्षात्र एवं क्षात्राओं को परुस्कार मे दिया है| मेरे विचार से आप तो वह प्रोग्राम जानने मे ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं?

सच्ची बात यह है कि ट्यूरिंग जी ने मना कर दिया और कहा है कि इस तरह का कोई भी कमप्यूटर का प्रोग्राम नहीं बनाया जा सकता है| यह असम्भव है - फिर यह प्रोग्राम कैसे सम्भव हुआ?

पहेली बाज भाईसाहब ने जब पहेली चिठ्ठा शुरू किया तो इन्होने एक दिन मजाक मे बच्चों से यह विरोधाभास पहेली के रूप मे बूझ ली,
'एक कसबे मे एक ही नाई था| उसकी दुकान के सामने बोर्ड लगा था कि वह उन सब लोगों की दाढ़ी बनाता है जो अपनी दाढ़ी स्वयं नहीं बनाते हैं| सवाल यह है कि उस नाई की दाढ़ी कौन बनाता है?'
बस बच्चों ने इसी विरोधाभास पहेली का हल ढ़ूढने मे ट्यूरिंग अभियान सफल होने का भी प्रोग्राम बना लिया|

हम लोग सपरिवार छुट्टी पर ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पर इन्टरनेट की अच्छी सुविधा नहीं है| ब्लौगिंग से छुट्टी - शायद कभी, कहीं साईबर कैफे मे जा कर ईमेल ही चेक कर पायें| इनकी ब्लौगिंग तो इस महीने के बाद ही हो पायेगी|

मेरी और बच्चों की छुट्टी जून मे होती है इसीलिये यह भी तभी काम से समय निकालते हैं| पर यह जाने से पहले अपनी सारी सिरीस समाप्त करना चाहते थे, इसीलिये कुछ ज्यादा चिठ्ठियां पोस्ट कर रहे थे|
इनकी फाइनमेन की सिरीस की अन्तिम कड़ी जिसमे वे उनके व्यक्तित्व एवं उनके जीवन की कुछ और घटनाओं के अलावा उन पर लिखी किताबों का जिक्र किया है वह 'रिचर्ड फिलिप्स फाइनमेन-५' के नाम से यहां प्रकाशित किया है|
इनकी नारद जी की छड़ी और शतरंज का जादू की सिरीस की अन्तिम कड़ी जिसमे वे नारद जी की छड़ी पहेली के हल का शतरंज के जादू से रिश्ता और इस हल का कमप्यूटर विज्ञान से सम्बन्ध का जिक्र किया है वह 'नारद जी की छड़ी और शतरंज का जादू-६' के नाम से यहां प्रकाशित किया है|
इनकी लिनेक्स की उन्मुक्त पर शुरू सिरीस १५ कड़ियों मे समाप्त हो गयी है| उसे इन्होने एक जगह करके पी.डी.एफ. फौरमैट तथा HTML मे लिनेक्स के नाम से यहां नये चिठ्ठे लेख मे प्रकाशित किया है|

मैं नहीं बता सकती कि रिचर्ड फिलिप्स फाइनमेन की सिरीस या नारद जी की छड़ी और शतरंज के जादू वाली सिरीस ये एक जगह रख कर प्रकाशित करेंगे कि नहीं| मै यह भी नहीं बता सकती कि लौट कर आने के बाद यह कौन सी सिरीस शुरू करेंगे:
  • गणित, चिप, और कमप्यूटर विज्ञान; या फिर
  • ज्योतिष, हस्तरेखा-शास्त्र, अंकविद्या (numerology), और टोने-टुटके; या फिर
  • अपनी विवादस्पद सिरीस जिसे ये यहां बता रहे हैं; या फिर
  • कर्ट गोडेल की जीवनी, जिसका काम यह बताता है कि कोई भी सौफ्टवेर अभेद नहीं है और शायद तभी इस नाई की समस्या का हल भी बतायें; या फिर
  • किसी और की जीवनी के बारे मे लिखें|
इनकी बात यह ही जाने| मै तो चलूं, रात मे ट्रेन पर खाने के लिये पूड़ी और आलू की सब्जी बनानी है| मठरी और अचार पैक कर लेती हूं वहां काम आयेगा|

Comments